Mahindra Veero भारत की टॉप लॉजिस्टिक एवं ट्रांसपोर्ट वाले 4 व्हीलर व्हीकल में शामिल है। जो एक दमदार और शानदार माइलेज के साथ एक अच्छी लुक और बेस्ट परफॉर्मेंस देती है। Mahindra Veero को छोटे बिजनेस मैंन काफी पसंद कर रहे हैं। क्योंकि ये गांव और शहरों के कच्ची-पक्की एवं ऊबड़-खाबड़ वाले रोड में भी पावरफुल परफॉर्मेंस देती है और ग्राहकों तक सुपरफास्ट सामान को डिलीवर करवाती है तो आइए आज के इस लेख में हम जानते हैं Mahindra Veero सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में….

Mahindra Veero के इंजन पावर

mahindra veero
mahindra veero

Mahindra Veero MDI 3 Cylinder वाले 1493cc इंजन के साथ आती हैं जो 49.7 kw की अधिकतम पावर और 210nm अधिकतम टॉर्क के साथ आती हैं। जिसकी फ्यूल कैपिसिटी 40 L है। ये डीजल इंजन के साथ आती हैं। इंजन प्रकार Bs 6 इंजन के साथ आती हैं।

Mahindra Veero के ट्रांसमिशन और लोडिंग कैपेसिटी

महिंद्रा वीरो मैन्युअल ट्रांसमीटर के साथ आती है जो 1550 किलोग्राम की पेलोड क्षमता के साथ आती है । जिसकी कर्ब वेट 1349 किलोग्राम है। यह फाइव गियर बॉक्स और सिंगल प्लेट ड्राई क्लच के साथ आती है और इसमें ड्राइवर के लिए एक पावर स्टीयरिंग अच्छा सा दी गई है। जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी हाई लेवल तक बढ़ा देती है।

Mahindra Veero के ब्रेक और सस्पेंशन

महिंद्रा वीरों के ब्रेक और सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसमें डिस्क ड्रम ब्रेक्स दोनों आती है। इसके फ्रंट सस्पेंशन में लीफ स्प्रिंग वाले सस्पेंशन लगी हुई है और रियर सस्पेंशन में भी लीफ स्प्रिंग वाले सस्पेंशन लगी हुई है। इसमें एबीएस नहीं आती है और इसके इसमें पावर ब्रेकिंग सिस्टम आती है।

Mahindra Veero के बॉडी ऑप्शन और केबिन टाइप कैसा है

महिंद्रा वीरों के बॉडी ऑप्शन और केविन टाइप बहुत ही आकर्षक है। जो केविन के साथ चेसिस आती है इसके बॉडी ऑप्शन डेस्क बॉडी के साथ आती है और इसमें केविन टाइप डे केविन के साथ आती है और टीलटेबल केबिन इसमें अवेलेबल है।

Mahindra Veero के टायर

mahindra veero

Mahindra Veero 4 टायर्स के साथ आती हैं। जिसके रियर में 195R 15LT की टायर और फ्रंट में भी 195R 15LT की टायर दी गई है जो गांव की कच्ची पक्की सड़कों पर भी स्मूथ चलते हैं और अपनी लॉजिस्टिक और व्यावसायिक डिलीवरी को लोगों तक अति शीघ्र पहुंचती है।

Mahindra Veero के माइलेज जानकार चौंक जाएंगे

महिंद्रा वीरो जैसा कि मैंने पहले आपको बताया यह भारत की सर्वश्रेष्ठ मिनी ट्रैकों को में से एक है। महिंद्रा वीरो आपको एक ऐसी माइलेज उपलब्ध कराती हैं जो आपकी व्यावसायिक जरूरत को पूरी करने के साथ-साथ एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है और इसका माइलेज भी बहुत ही अच्छा है। इसका माइलेज 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। यह माइलेज ड्राइवर के ड्राइविंग कंडीशन और रोड कंडीशन के साथ कार्गो लोड पर भी डिपेंड करती है।

Mahindra Veero की कीमत

महिंद्रा वीरो खासकर छोटे बिजनेसमैन के बिजनेस को बढ़ाने में काफी मदद करती है। Mahindra Veero की एक्सशोरूम कीमत ₹ 7.99 से ₹ 9.56 लाख रुपए है। यह कीमत अलग-अलग राज्य एवं शहरों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। इसलिए लेने से पहले अपने नजदीकी डीलर से जरूर संपर्क करें।

डिस्क्लेमर: यह लेख सूचना आधारित है इसमें दी गई जानकारी अधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय स्रोतों से ली गई है। वाहन खरीदने से पहले कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या उनके अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करें और आवश्यक जानकारी जरूर लें।
आपको धन्यवाद… आपका दिन शुभ हो.. ✓Team_Vaahanwale™

Also Read