Maruti Suzuki Super Carry भारत की जानी मानी 4 व्हीलर कमर्शियल मिनी ट्रक के सेगमेंट में भारत के टॉप में शामिल हैं। जो 4 अलग-अलग वेरिएंट्स में आते हैं मारुति सुजुकी सुपर कैरी में 1197 सीसी का इंजन मिलता है। जो काफी दमदार परफॉर्मेंस के साथ आती हैं। 

1 टन से नीचे वाले फोर व्हीलर कार्गो मिनी एंट्री लेवल सेगमेंट में मारुति सुजुकी सुपर कैरी सबसे अच्छे ट्रैकों में से एक माना जा रहा है। जिसे आप अपने सभी लॉजिस्टिक्स कार्गो डिलीवरी बिजनेस के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं। ये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे सूटेबल सुपर कैरी ऑफ ट्रक बन गया है तो आइए इस लेख में इसके बारे में जानते हैं…

Maruti Suzuki Super Carry के मुख्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

नंबर ऑफ टायर्स 4 टायर्स 
रियल टायर155R 13LT 8PR 
फ्रंट टायर155R 13LT 8PR 
पावर  79hp
माइलेज18-25 kmpl 
ईंधन टैंक30L 
इंजन1197cc 
लंबाई  3800 मिमी
चौड़ाई  1562 मिमी
उंचाई1883 मिमी 
ट्रांसमिशनमैनुअल 
कर्ब वेट  765 किग्रा
ग्राउंड क्लियरेंस  160 मिमी

Maruti Suzuki Super Carry इंजन पावर 

maruti suzuki super carry
maruti suzuki super carry

Maruti Suzuki Super Carry सुपर कैरी में पेट्रोल और सीएनजी इंजन का दो ऑप्शन दिया गया है। इसमें चार सिलेंडर bs6 इंजन के साथ यह ट्रक जो इस सेगमेंट के किसी और ट्रक में नहीं मिलता। इस ट्रक के पेट्रोल इंजन मल्टी पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन जी12b 1196 सीसी पेट्रोल इंजन है जो 72 bhp की पावर और 98Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती हैं।

सीएनजी इंजन भी मल्टी पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन जी12b 1196 सीसी का इंजन है जो 64bhp की पावर और 85 Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

Maruti Suzuki Super Carry माइलेज 

Maruti Suzuki Super Carry की माइलेज कुछ फैक्टर्स पर निर्भर करता हैं। ट्रक का असली माइलेज ड्राइविंग मोड, सड़क का कंडीशन और इस पर लगे हुए कार्गो लोड पर डिपेंड करता है। हालांकि आप इस ट्रक से लगभग 18 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच का माइलेज रेंज की उम्मीद कर सकते हैं। क्योंकि इसमें सबसे पावरफुल इंजन लगा हुआ है। जो आपकी कार्गो डिलीवरी को समय पर डिलीवरी कराना सुनिश्चित करता है।

Maruti Suzuki Super Carry की कीमत 

maruti suzuki super carry

मारुति सुजुकी सुपर कैरी की एंट्री लेवल कीमत ₹ 4.14 लाख रुपए से (एक्स-शोरूम) कीमत शुरू होती है। इसके ऑन रोड कीमत अलग-अलग शहरों और राज्यों के अनुसार अलग-अलग बदल सकती हैं।

Maruti Suzuki Super Carry की केबिन कंफर्ट के मामले में कैसी है 

बहुत सारे ड्राइवर ऐसे होते हैं जो एक कंफर्टेबल केबिन की उम्मीद रखते हैं और मारुति सुजुकी सुपर कैरी आपको इस उम्मीद पर खड़ा उतरती है। इस ट्रक का केबिन ऐसा है मानो आप दूसरों का घर जहां आप बीच-बीच में आराम कर सकते हैं। इसलिए सुपर कैरी में कई कंफर्ट फीचर और काफी बड़े स्टोरेज स्पेस के साथ एक कंफर्टेबल केबिन दिया गया है जो सभी प्रकार के कार्गो शिपिंग की जरूरत को पूर्ण करने के लिए एक बेस्ट भारतीय मिनी ट्रक है।

Maruti Suzuki Super Carry को ही क्यों चुने 

भारतीय बाजार में कई ब्रांड अपने कमर्शियल व्हीकल को मार्केट में उतारने के बाद भारत का कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट काफी बदल गया है। जो भारी संख्या में भारत में बिक रहे है। कंपटीशन से भरे हुए इस सेगमेंट में कई और भी दमदार और शानदार मिनी ट्रक्स मौजूद हैं मगर सुपर कैरी अपने आप में एक भरोसेमंद इंजन के साथ बड़ी कार्गो बॉडी और कई शानदार फीचर्स के दम पर मार्केट में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। इसलिए आप इस मिनी ट्रक को नि:संकोच ले सकते हैं।

Official Video

डिस्क्लेमर: यह लेख सूचना आधारित है इसमें दी गई जानकारी अधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय स्रोतों से ली गई है। वाहन खरीदने से पहले कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या उनके अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करें और आवश्यक जानकारी जरूर लें। 

आपको धन्यवाद… आपका दिन शुभ हो.. ✓Team_Vaahanwale™

Also Read: