भारतीय बाजार में Tata Motors का क्या ही कहना, दिन प्रतिदिन भारतीय बाजार में हर एक कंपनी के साथ हर एक कंपनी का कंपटीशन कार सेक्टर में बढ़ता ही जा रहा है। इन्हीं के बीच Tata Motors ने भारतीय बाजार में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मार्केट लीडर बनकर भारतीयों के दिलों में राज कर रहे हैं, इस महीने ही Tata Motors ने अपनी new tata altroz को मार्केट में New Facelift Launching के साथ इसके जबरदस्त धांसू फीचर्स, माइलेज अब भारतीय बाजार में सेल के लिए भी उतर चुकी हैं तो आज के हम new tata altroz के सभी फीचर्स के साथ साथ इसको खरीदने पर क्या EMI आनेवाला है उसको भी विस्तार से बताएंगे…
New Tata Altroz के कलर ऑप्शन

2025 में लॉन्च हुए New Tata Altroz में कंपनी ने पांच प्रकार के कलर ऑप्शन दी हैं। जिसमें प्योर ग्रे, रॉयल ब्ल्यू, ड्यून ग्लो, एंबल ग्लो और प्रीस्टीन व्हाइट कलर।
New Tata Altroz का डिज़ाइन रियल एवं फ्रंट


New Tata Altroz की डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ में नई ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट ( DRLs ) के साथ LED हेडलाइट के साथ-साथ इसमें डंपर में स्पोर्टी लुक और एयर इनटेक और New LED फॉग लैंप दिया गया है।
New Tata Altroz का इंजन


New Tata Altroz में 1.5L की rebotorq diesel engine और 1.2L Revotron Petrol engine, 1.2L की Petrol+CNG engine मिलती है। Engine की CC 1199 से 1497 तक की है। ये Manual और Automatic दोनों ट्रांसमिशन में कंपनी ने Facelift किया है।
New Tata Altroz का टायर्स एंड व्हील्स


Tata Altroz की टायर Size की बात करे तो R16: 185/60, और Spare टायर Size R 14: 165/80 है। 5 सीटिंग कैपेसिटी के साथ ये कार आती हैं।
New Tata Altroz Price


Tata Altroz की शुरुआती कीमत 6.89 लाख ₹ से 11.49 L ₹ तक जाती है। इसकी On road price राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं।
New Tata Altroz की Safety


Tata Altroz की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो टाटा का क्या ही कहना जैसे टाटा की सभी Cars Global aur NCap 5Star रेटिंग के साथ आती है, ठीक उसी प्रकार यह Car भी ग्लोबल और Ncap के साथ फाइव स्टार रेटिंग के साथ आती है। with 6 Airbag.
New Tata Altroz Mileage

टाटा मोटर्स का क्लेम है कि New Tata Altroz जो वेरिएंट और ईंधन के प्रकार के आधार पर 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 23.64 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है जो ईंधन के प्रकार पर निर्भर करती है।
New Tata Altroz का फाइनेंस डीटेल्स


अगर आपके पास उतना बजट नहीं है इस car को लेने के लिए तो आप इस car को अपने सालाना कमाई का 20% डाउनपेमेंट करके ले सकते हैं। वो भी महीने की 13023 ₹ EMI पर आसान किस्तों पर 9.5% Interest Rate और 5 सालों के मासिक किस्त पर। अगर आप फाइनेंशियल फ्री होकर स्ट्रेस से बाहर निकलकर सोचे, समझे और इस पर गहन विचार करे तो कार दिखावे के लिए कभी नहीं लेना चाहिए क्योंकि दिखावे एक दिन के लिए होता है और 5,7 वर्षों तक EMI के बंधन में बंध जाएंगे तो इससे स्ट्रेस और टेंशन बढ़ेगी इसलिए आप देखिए भारत में 90% कार EMI पर बिकती हैं। अगर आपको emi पर लेना ही है तो इस फाइनेंशियल Rule को Follow करें। 20/4/10 यानी ये जो 20 है इसका मतलब है आपके पास जो गाड़ी आप ले रहे हैं उसका 20% डाउनपेमेंट के लिए आपके पास पैसा है, 4 का मतलब है EMI 4 सालों से ज्यादा का नहीं होना चाहिए और 10 का मतलब है जो EMI उस Car या गाड़ी को खरीदने पर जो EMI बना वह आपके महीने की इनकम का 10% से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इस नियम को फॉलो करते हुए आप किसी भी गाड़ी का Plan करें।
डिस्क्लेमर: यह लेख सूचना आधारित है इसमें दी गई जानकारी अधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय स्रोतों से ली गई है। वाहन खरीदने से पहले कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या उनके अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करें और आवश्यक जानकारी जरूर लें। धन्यवाद…
Read More: Patanjali Electric Cycle