Tata Intra V10 रिव्यू: जानिए क्यों है ये छोटे व्यापारियों की पहली पसंद

Tata Intra V10 एक ऐसा tata की मॉडल है जो कई प्रकार के मॉडल में आते हैं। जैसे V10, V20, V30 आदि। टाटा इंट्रा वी 10 की डिमांड इतना ज्यादा है कि टाटा मोटर्स ने इसके कई सारे वेरिएंट्स में अलग-अलग पावर और ऑप्शन कस्टमर को दे रखे हैं। क्योंकि यह छोटे ट्रक ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक के उपयोग में कस्टमर के दरवाजे तक जल्दी और आसानी से पहुंच जाते हैं।

इसलिए यदि आप भी टाटा मोटर्स के 1000 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी वाले ट्रक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए इंट्रा वी10 ट्रक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा। Tata Intra V10 अफॉर्डेबल कीमत में आता है जो आपके लॉजिस्टिक्स बिजनेस को बढ़ाने में काफी मदद करेगा। तो आइए जानते हैं इस ट्रक के बारे में…

Tata Intra V10 की खास विशेषताएं Specifications

पावर33 kw 
माइलेज 18-22 kmpl
इंजन798cc 
ईंधन टैंक35L 
इंजन टाइप  2 सिलेंडर, सीएम3 di engine
बैटरी कैपिसिटी 80ah
पेलोड1000 किग्रा 
ट्रांसमिशन  मैनुअल
पावर स्टीयरिंग हां है 

Tata Intra V10 की इंजन और पावर 

tata intra v10
tata intra v10

टाटा इंट्रा v10 में bs6 798cc का इंजन लगा हुआ है जो 33 किलोवाट 44 एचपी की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस ट्रक में एक स्विच और गियर शिफ्ट एडवाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जो इसकी ज्यादा माइलेज को बढ़ाने में मदद करता है। 

Tata Intra V10 माइलेज 

टाटा मोटर्स का यह इंट्रा v10 कमर्शियल वाहन के सबसे लोकप्रिय वाहनों में शामिल है। इस ट्रक का माइलेज कई सारे फैक्टर पर निर्भर करता है जैसे कि रिजल्ट लाइफ माइलेज ड्राइविंग मोड और रोड की कंडीशन और इसके कार्गो लोड पर भी डिपेंड करता है। इसलिए इस स्माल कमर्शियल व्हीकल से आप 18 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच की माइलेज का उम्मीद कर सकते हैं। 

Tata Intra V10 की सस्पेंशन 

टाटा एंटरटेन ट्रक के सस्पेंशन की बात करें तो इसके सस्पेंशन काफी मजबूत और ड्यूरेबल है। जिसके चलते यह हेवी लोड को भी आसानी से कैरी कर लेता है और इसके चलते ड्राइवर को काफी ड्राइविंग एक्सपीरियंस अच्छा लगता है। इसके फ्रंट में 6 लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन को फिट किया गया है। जबकि रियल साइट पर इसमें 7 लीफ स्प्रिंग वाले सस्पेंशन लगे हुए हैं। 

Tata Intra V10 की कीमत 

Tata Intra V10 की कीमत कंपनी ने काफी किफायती रखा है। जो मिडिल क्लास लोगों के लिए और साथ ही छोटे बिजनेस को ये काफी अच्छा प्रॉफिट देने में सक्षम है। Tata Intra V10 की कीमत ₹ 6.55 लाख रुपए से ₹ 6.76 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत है। इसीलिए इंट्रा v10 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। ये कीमत अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग हो सकती है.

Tata Intra V10 की पेलोड कैपेसिटी और कार्गो बॉडी 

tata intra v10 load capacity
tata intra v10 load capacity

Tata Intra V10 की ग्रास व्हीकल वेट 2120 किलोग्राम है और पेलोड कैपेसिटी 1000 किलोग्राम है। इस ट्रक में लीफ स्प्रिंग वाले सस्पेंशन लगे हुए हैं जिसके चलते यहां ट्रक हेवी लोड को भी आसानी से करी कर लेता है। जो गांव के ऊबड़-खाबड़, कच्ची-पक्की सड़कों पर भी स्मूथली ड्राइव होता है।

Tata Intra V10 की वारंटी 

टाटा मोटर्स इस ट्रक के साथ 2 साल और 72000 किलोमीटर के स्टैंडर्ड वारंटी देता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस ट्रक के साथ पूरे भारत में टाटा मोटर्स के बड़े सर्विस सेंटर्स से आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख सूचना आधारित है इसमें दी गई जानकारी अधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय स्रोतों से ली गई है। वाहन खरीदने से पहले कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या उनके अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करें और आवश्यक जानकारी जरूर लें।

आपको धन्यवाद… आपका दिन शुभ हो.. ✓Team_Vaahanwale

Also Read